समय हो गया

Wednesday, April 25, 2012

गन्दा है पर धंदा है

रिअलिटी shows को रियल समझ कर देखने वालों के लिए एक ख़ास सूचना , colors चैनल पर 'ज़िन्दगी की हकीक़त से आमना सामना' नाम का एक रिअलिटी शो प्रसारित हो रहा है, लेकिन आप को जान कर हैरत होगी की इस शो में रियल जैसा कुछ नहीं है . दिखाए जाने वाले घरेलू झगड़ों के ज़्यादातर पात्र टीवी में काम करने वाले कलाकार है . बेशर्मी की हद तो ये है की चैनल इस प्रोग्राम को रियल बता कर काल्पनिक अंदाज़ में नाटकीय बना कर पेश करता है . मैंने एक एपिसोड में जिस दिल्ली के एक केरेक्टर को बेटी का पिता बन कर झगड़ते हुए देखा उसी करेक्टर को सोनी टीवी के एक शो crime पट्रोल में एक किरदार निभाते देखा. अब अंदाजा लगाइए कि रिअलिटी के नाम पर मनोरंजन के लिए हमें बेवकूफ बनाना कितना आसान है.....................लेकिन गन्दा है पर धंदा है ये .......

No comments: